Manjinder Singh Sirsa ने कहा, ‘Rahul Gandhi को Raebareli से भी हार का मुंह देखना पड़ेगा’

  • last month
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, राहुल गांधी वायनाड से हार रहे हैं इसलिए वे रायबरेली से चुनाव लड़े जा रहे हैं। पहले उन्होंने अमेठी से हार मानी और सीट छोड़कर भाग गए, अब वायनाड को छोड़कर भाग रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि अमेठी जो उनके परिवार की सीट मानी जाती थी, वहां से कोई चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है। पंजाब से के.एल शर्मा को लाया गया है कि आप ही चुनाव लड़ लीजिए कोई कार्यकर्ता टिकट लेने के लिए तैयार नहीं है. राहुल गांधी रायबरेली से भी हार का मुंह देखना पड़ेगा।

#manjindersinghsirsa #bjp #rahulgandi #congress #loksabha #election #loksabhaelection #raebareli #amethi

Recommended