Charcha With Manoj Gairola : Amethi-Raebareli में कांग्रेस क्यों हो गई कन्फ्यूज?

  • last month
Charcha With Manoj Gairola : लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है, चुनाव आयोग ने दोनों चरणों में हुए मतदान का आकड़ा जारी कर दिया है. लेकिन कांग्रेस Amethi और Raebareli की सीट को लेकर कन्फ्यूज दिख रही है, कांग्रेस ने अभी तक इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया. इस मुद्दे को लेकर News Nation के एडिटर इन चीफ मनोज गैरोला से खास बातचीत.

Recommended