देश के बड़े शहरों में किराये से कमाई में हुआ इजाफा, IT सिटी बेंगलुरु टॉप पर; जानिए बाकी शहरों में कितनी बढ़ी रेंटल यील्ड?

  • 22 days ago
देश के टॉप शहरों में किराये (Rent) पर मकानों की बढ़ती मांग के साथ, औसतन किराया भी काफी बढ़ गया है. एनारॉक (ANAROCK) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रेंट से होने वाली कमाई के मामले में IT सिटी बेंगलुरु (Bengaluru) टॉप पर है. बेंगलुरु में रेंटल यील्‍ड 4.45% तक बढ़ गई है. और किन शहरों में बढ़ी रेंटल यील्ड(rental yield) ?

Recommended