UPSC Result 2023: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर (Bullandshar) के छोटे से गांव में किसान के घर जन्मे पवन कुमार (Pawan Kumar UPSC) का नाम आज हर किसी की जुबान पर है। उन्होंने तमाम सुवधियाओं के अभाव में वो कर दिखाया है जिसका लोग अपनी आंखों में सपना संजोए सालों देखते हैं लेकिन कामयाबी नहबीं मिल पाती। पवन कुमार (Pawan Kumar Viral) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में 239वीं रैंक (UPSC Result 2024) हासिल की है.इसी की साथ मां ने ये भी बताया कि घर (Pawan kumar mother) के हालात कैसे हैं और किन हालातों में पवन ने अपनी तैयारी की है।