केंद्र का साथ, हरियाणा में उद्योगों का ज़बरदस्त विकास, खुशहाल हो रहा प्रदेश
  • 11 days ago
पिछले दस सालों में, हरियाणा राज्य ने मानव विकास और औद्योगिक प्रगति दोनों क्षेत्रों में काफी उन्नति की है... राज्य सरकार ने अपने लिए एक महत्वकांक्षी एजेंडा निर्धारित किया है जिसका लक्ष्य है साल 2030 तक हरियाणा से अत्यधिक गरीबी को खत्म करना, पुरुषों और महिलाओं के बीच बेरोज़गारी के अंतर को हटाना और औद्योगिक क्षेत्र में करीब 18 लाख लोगों के लिए रोज़गार के अवसर मुहैया कराना है.


#HaryanaIndustry #PMNarendraModi #HaryanaIndustrialEstate
~HT.178~
Recommended