कैटी पेरी इन दिनों अमेरिकन आइडल (American Idol ) में जज की भूमिका निभा रही हैं । हाल ही में सिंगर को इस शो के स्टेज पर oops मोमेंट सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है सिंगर को शूटिंग के दौरान oops मोमेंट सामना करना पड़ा। जब रोमन कोलिन्स परफॉर्म कर रहे थे तब कैटी का टॉप खुल गया। इस दौरान सिंगर ने खुद को कुछ वक्त के लिए टेबल के पीछे छुपाया गाया। परफोर्मेस के बाद कैटी ने मजाकिए तौर पर वहां मौजूद दर्शकों से कहा, "उस गाने ने मेरा टॉप तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर सिंगर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Be the first to comment