राजधानी के सांगानेर क्षेत्र में द्रव्यवती नदी के किनारों पर भूमाफिया ने अवैध कॉलानी सृजित कर दी। जेडीए स्वामित्व की जमीन पर ग्रेवल की सडक़ पर अन्य निर्माण हो गए। सीवर लाइन डाले जाने की तैयारी की जा रही थी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जेडीए ने कार्रवाई की।
Be the first to comment