Rashtramev Jayate : मुख्तार की पत्नी अफशां जल्द कर सकती है कोर्ट में सरेंडर

  • 2 months ago
Rashtramev Jayate : मुख्तार की पत्नी अफशां जल्द कोर्ट में सरेंडर कर सकती है, कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से अफशां सरेंडर कर सकती है. बता दें कि, पिछले एक साल से फरार है अफशां अंसारी, मुख्तार के जनाजे में भी शामिल नहीं हुई, अफशां के खिलाफ दर्जन भर मामले दर्ज है.