देहरादून: डेढ़ साल बाद फिर गरमाया अंकिता भंडारी प्रकरण

  • 3 months ago
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड डेढ़ साल बाद फिर से सुर्खियों में आ गया है. अंकिता भंडारी को न्याय की मांग पहाड़ों से लेकर मैदान में एक बार फिर गूंज रही है. उत्तराखंड के राजनीतिक और समाजिक जीवन में लाने वाले इस हत्याकांड को सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #JusticeForAnkitaBhandari पूरे देश में ट्रेंड कर रहा है. देश के कई बड़े नेता और समाजिक कार्यकर्ता इस हैशटैग कैंपेन को अपना समर्थन दे रहे हैं. दरअसल अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए उसके माता-पिता और परिजन श्रीनगर गढ़वाल में धरने पर बैठे हैं।इसी बीच अंकिता भंडारी के परिवार के साथ न्याय की लड़ाई लड़ रहे पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी की गई है जिसके बाद ये मामला और गरमा गया है । प्रदेश के लोग एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। बता दें की आज देहरादून में मूल निवास समिति , पहाड़ी स्वाभिमान सेना , राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी , उत्तराखंड क्रांति दल जैसे तमाम संगठनों ने मिलकर अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग के साथ प्रदर्शन किया साथ ही ये आरोप लगाया की अंकिता भंडारी मामले को कमजोर करने के लिए आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी की गई है ।

Recommended