महँगी शादियों पर मर मिटा भारत || आचार्य प्रशांत (2024)

  • 3 months ago

#acharyaprashant #lavishlifestyle #riolemodels #celebrity #destinationwedding #prewedding

वीडियो जानकारी: 05.03.24, बोध प्रत्यूषा, ग्रेटर नॉएडा

प्रसंग:
आजकल सेलिब्रिटीज शादी से पहले प्री वैडिंग करवाते हैं, और डेस्टिनेशन वेडिंग्स होती हैं, यही देखकर युवाओं पर असर पद रहा है, और इसी कारण से वे भी अपने रोल मॉडल ऐसे सेलिब्रिटीज को बना रहे हैं, इन सबसे बाहर कैसे निकला जाए?

~ सेलिब्रिटिस की शादियों को खूब बढ़ा चढ़ा कर क्यों दिखाया जा रहा है?
~ अब जो शादियाँ हो रही हैं, उनके तरीके बदल रहे हैं और ये बड़े सेलिब्रिटीज को देखकर ही हो रहा है,
~ किनसे प्रभावित हो?
~ युवाओं के सामने सही आदर्श होना क्यों आवश्यक है?
~ ग्लैमर के पीछे क्यों नहीं भागना चाहिए?
~ आज के समय में आदर्श किन्हें बनाएँ?
~ क्या आज के युग में अच्छे आदर्श (Role Models) मौजूद हैं?
~ क्या आज के युग में निष्पक्ष हो कर के जिया जा सकता है?
~ हम गलत आदर्श क्यों बनाते हैं?
~ झूठे आदर्शों के खिलाफ विद्रोह क्यों जरुरी है?
~ युवाओं को सोशल मीडिया की ओर क्यों प्रेरित किया जा रहा है?
~ फ़िल्में और टेलीविजन समाज पर कैसे कुप्रभाव डाल रहे हैं?
~ व्यक्ति के पतन का सबसे बड़ा कारण क्या है?
~ मीडिया के दुष्प्रभाव से कैसे बचें?
~ समाज के पतन को कैसे रोकें?

संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~

Recommended