Super Sixer : UP में यादव को लुभाने में जुटी BJP

  • 3 months ago
Super Sixer : UP में यादव को लुभाने में BJP जुट गई, इसी को लेकर Lucknow में यादव महाकुंभ का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में MP के CM मोहन यादव ने भी शिरकत की, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM मोहन यादव ने कहा, UP की धरती वो धरती है जो नारा ही नहीं लगाती, बल्कि उस नारे को साबित भी करती है. मोहन यादव ने आगे कहा, UP और MP भाई-भाई है.

Recommended