उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) की इस्लामिक संस्था दारुल उलूम (Darul Uloom) देवबंद (Deoband) फिर विवादों में है. इस बार ये संस्था गजवा-ए-हिंद (Ghazwa-e-Hind) को वैध बताने वाला फतवा जारी करने पर घिर गई है. फतवे को देश विरोधी बताते हुए दारुल उलूम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है.