video झुंझुनूं जिले से सूरत व बांद्रा के लिए मिली एक और ट्रेन, यहां देखें पूरी डिटेल

  • 4 months ago
यह ट्रेन सातों दिन गंगानगर से रात को 23 बजे रवाना होती है। बांद्रा तीसरे दिन सुबह छह बजकर पंद्रह मिनट पर पहुंचती है। वापसी में बांद्रा टर्मिनल से रात 21 बजे रवाना होती है। तीसरे दिन सुबह चार बजकर पांच मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचती है।