Ram Mandir Udghatan: Ramlala Murti बिना पट्टी Photo Fake या नहीं, Mukhya Pujari Reaction Video

  • 5 months ago
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बने राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला के बाल स्वरूप मूर्ति शुक्रवार (19 जनवरी) को रखी गई. इसकी तस्वीरें खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसमें रामलला की आंखों पर पट्टी बंधी थी, जिसे प्राण प्रतिष्ठा के बाद हाटाया जाएगा, लेकिन शुक्रवार शाम होते-होते रामलला के इस स्वरूप वाली मूर्ति की कुछ और तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें आंखों से पट्टी हटी हुई थी और पूरा चेहरा दिख रहा था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर बिना पट्टी वाली फोटो असली है या पट्टी वाली. इसे लेकर अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का कहना है, "...प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान राम की मूर्ति की आंखें प्रकट नहीं की जा सकतीं. जिस मूर्ति में आंखें दिख रही हैं, वह भगवान राम की असली मूर्ति नहीं है. फिर भी अगर यह असल मूर्ति है और इसकी आंखें दिखाई गई हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए कि ऐसा किसने किया और ये तस्वीर कैसे वायरल हुई."

Ram Mandir Pran Pratishtha: The child idol of Ram Lalla was placed in the sanctum sanctorum of the Ram temple built in Ayodhya on Friday (January 19). Its pictures went viral on social media. In this, Ramlala's eyes were blindfolded, which would be removed after the consecration, but by Friday evening, some more pictures of the idol of Ramlala in this form went viral, in which the blindfold was removed and his entire face was visible. In such a situation, the question is arising whether the photo without the Strip is real or the one with the Strip. Regarding this, now Acharya Satyendra Das, the chief priest of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, says, "...the eyes of the idol of Lord Ram cannot be revealed before the Pran Pratishtha is completed. The idol in which eyes are visible is that of Lord Ram." It is not the real idol of Ram. Still, if it is the real idol and its eyes are shown then it should be investigated who did this and how this picture went viral."

#RamMurtiWithoutPattiFakeOrNot

~PR.111~ED.278~

Recommended