समृद्ध होते भारत से इन 8 शेयरों को होगा बड़ा फायदा, गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में कही गईं ये बड़ी बातें

  • 5 months ago
दिग्गज इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म (Investment Banking) गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की ताजा रिपोर्ट द राइज ऑफ एफ्लुएंट इंडिया (The Rise of ‘Affluent India’) में भारत की समृद्धि के सफर और उससे सबसे ज्यादा जिन कंपनियों को फायदा होगा उनकी एक लिस्ट है. गोल्डमैन सैक्स ने ये बताया है कि कैसे देश की ग्रोथ से ये शेयर्स से जुड़े हुए हैं.

Recommended