सिग्रेचर 99 के 78 फ्लेट को नोटिस, रहवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

  • 6 months ago
भोपाल. कलियासोत नदी से 33 मीटर दायरे में चिन्हित भवनों को हटाने के लिए नगर निगम के नोटिस पर अब रहवासी विरोध में सामने आने लगे हैं। बुधवार शाम सिग्रेचर 99 के रहवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। यहां 78फ्लेट को 33 मीटर दायरे में होने का बताकर नोटिस जारी किए गए हैं।