82 देशों की 1007​ फिल्में चंबल फे​स्टिवल में होगी प्रद​र्शित

  • 6 months ago
कोटा. कोटा का अंतरराष्ट्रीय उत्सव चम्बल इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 19 और 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल के लिए चयनित फिल्मों की प्रथम सूची जारी कर दी है। शेष सूचियां भी तैयार की जा रही है। इन्हें शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा।

Recommended