Jyotiraditya Scindia Statement: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है (MP BJP Candidates Second List)। जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ सात सांसदों के भी नाम शामिल हैं। लेकिन चर्चा तो इस बात को लेकर ज़ोरदार है, कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम शामिल नहीं है। इस पर एक साथ कई तरह की चर्चाएं उठ खड़ी हुई हैं। कोई कह रहा है, कि बीजेपी सिंधिया (Scindia) को मध्य प्रदेश (MP) की एक्टिव पॉलिट्क्स (Politics) से जानबूझ कर दूर रखना चाहती है और उन्हें केंद्र में ही किसी अहम भूमिका में रखना चाहती है, तो कोई ये कह रह है कि बीजेपी सिंधिया (J Scindia) के साथ जानबूझकर सेकेंड-क्लास नेता जैसा व्यवहार कर रही है। हालांकि इस बीच कांग्रेस ने ज़रूर सिंधिया को लेकर खूब चुकटी ली है (Congress on Jyotiraditya Scindia)।