ईंट-भट्टे पर डिग्गी में डूबने से दो मासूमों की मौत

  • 8 months ago
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). कस्बे के निकट गांव 12 ओ स्थित ईंट-भट्टे पर पानी की डिग्गी में डूबने से बुधवार को आठ व पांच वर्षीय दो मासूमों की मौत हो गई। शाम करीब पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजन को सौंप दिए गए। बुआ-मामा की संतान होने से दोनों बच्चे रिश्ते में भाई थे।

Recommended