Hartalika Teej Vrat 2023: सभी व्रतों (Fast) में हरतालिका तीज का व्रत (Hartalika Teej Vrat) कठिन माना जाता है. इसमें महिला (Womens) निर्जला व्रत (waterless fast) रखती हैं. यानी 24 घंटे तक अन्न-जल कुछ भी ग्रहण नहीं करती.हरतालिका तीज का व्रत (Hartalika Teej Vrat)पति कि दीर्घायु की कामना के लिए रखा जाता है.