Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi को छोटी सोच वाला क्यों कहा ? | G-20 Summit | वनइंडिया हिंदी

  • 8 months ago
Jyotiraditya Scindia on Rahul Gandhi: यूरोप दौरे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) को लेकर हमला बोल रहे हैं, उनके बयानों पर अब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि कुछ लोग संकीर्ण मानसिकता के शिकार हैं और इसी के चलते वो विदेश में जाकर भारत माता की आलोचना करने में लगे हैं।

Jyotiraditya Scindia Speech in Lok Sabha: ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) संसद (Parliament) में अपने पुराने बॉस राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पुरानी पार्टी कांग्रेस (Congress) और विपक्षी दलों (Opposition Alliance) के इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) को लेकर जमकर प्रहार क्या। मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर विपक्ष (Opposition) के अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर लोक सभा (Lok Sabha) को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Speech) ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) पर भी जमकर प्रहार किए। उन्होंने मणिपुर (Manipur) से जुड़े कुछ पुराने घटना क्रमों की याद दिलाते हुए कांग्रेस (Congress) से पूछा कि उन्होंने उस समय क्यों चुप्पी साध ली थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मणिपुर मुद्दे (Manipur Issue) पर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) समेत तमाम विपक्षी दलों (Opposition Parties) को दोहरे रुथ की आलोचना भी की। सिंधिया (Scindia) ने कहा कि देश में कांग्रेस के शासन से ज़्यादा बेहतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

#JyotiradityaScindia #JyotiradityaScindiaStatement #JyotiradityaScindiaSpeech #JyotiradityaScindiaLokSabha #JyotiradityaScindiaSpeechInLokSabha #JyotiradityaScindiaOnManmohanSingh #JyotiradityaScindiaOnCongress #JyotiradityaScindiaOnRahulGandhi #JyotiradityaScindiaOnManipurViolence #JyotiradityaScindiaOnAAP #NoConfidenceMotion #Scindia #ScindiaOnCongress #LokSabha #RahulGandhi #MonsoonSession #ParliamentMonsoonSession #oneindiahindi
~PR.84~PR.85~HT.96~

Recommended