missing titanic submarine Egyptian Mummy:15 अप्रैल 1912 को जब टाइटैनिक (Titanic) डूबा तो हर कोई हैरान रह गया. इस विशालकाय जहाज को कभी ना डूब सकने वाला जहाज बताया गया था. हर शख्स इस जगह पर खुश था लेकिन अचानक एक दुर्घटना हुई और जहाज ने अपने अपने साथ 15 सौ लोगों को डूबा लिया. ये जहाज क्यों और कैसे (Why And How Titanic Sank) डूबा, इसे लेकर आज भी कई तरह की बातें की जाती है.