बिपरजॉय तूफान के बाद फिर खेत पहुंचे किसान, कर रहे कड़ी मेहनत

  • last year
राजसमंद. जिले में गत दिनों बिपरजॉय तूफान के तहत हुई बारिश के कारण अब तक खरीफ की 50 प्रतिशत बुवाई पूरी हो गई है। इसमें सर्वाधिक बुवाई मक्का की हुई है। शेष बुवाई भी जल्द पूरी होने की उम्मीद है, जबकि गत वर्षो में बुवाई जून माह के अंत से शुरू होती थी।

Recommended