सुबह उठते ही बच्चे पीते है चाय, Body Development से लेकर Heart पर Bad Effect | Boldsky

  • last year
गर्मी हो या सर्दी कुछ लोगों को सुबह उठते ही चाय या कॉफी पीना अच्छा लगता है और सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी आजकल चाय के दीवाने हो गए हैं। भारत में आज भी बड़ी संख्या में बच्चे सुबह उठते ही चाय पीते हैं और इस पर उनके पेरेंट्स को कोई एतराज भी नहीं होता है। यहां तक कि कुछ लोग तो अपने बच्चों को खुद ही सुबह चाय देना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि चाय बच्चों की ग्रोथ पर सीधा असर डालती है? अगर आपका बच्चा भी सुबह उठकर चाय पीता है या फिर दिन में किसी भी समय चाय पीता है, तो जान लें इससे उसकी सेहत को लगातार पहुंच रहे नुकसान के बारे में -

#SubahUthateHiBacchePiteHaiChai
~PR.111~HT.98~

Recommended