नगर निगम की गाडिय़ों से डीजल चोरी............दो से पांच लीटर चोरी में माह में ये 28.17 लाख रुपए की चपत

  • last year
नगर निगम के वाहनों से दो से पांच लीटर रोजाना निकालकर माह में 28 लाख रुपए से अधिक की डीजल चोरी की जा रही है। हाल में गाड़ी से डीजल निकालने के दो मामले सामने आए, जिसमें ड्रायवर्स को बर्खास्त किया गया है। निगम 2016 में हुए डीजल घोटाले के बावजूद पुख्ता प्रबंध नहीं कर पाया है।

1000