Uttar Pradesh : Firozabad में एक शख्स अपने दोस्त की मौत के बाद ऐसे सदमे में आया कि उसने भी मौत को गले लगा लिया, ये शख्स दोस्त की जलती चिता में कुद गया, चिता में लेट जाने के कारण वो बुरी तरह से झुलस गया, जिसके बाद लोगों ने उसे चिता से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती किया जहां से उस Agra रेफर किया गया, Agra ले जाते समय शख्स ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
Be the first to comment