पश्चिमी राजस्थान का मरुसागर जवाई बांध इस बार पाली व सिरोही जिले की शिवगंज तहसील के क्षेत्रवासियों का नवम्बर तक साथ निभाएगा। यह भी तब, जब आसमान से झमाझम नहीं हो, लेकिन इन्द्र मेहरबान होंगे और जवाई में वर्तमान से अधिक जल राशि हिलोरे मारेगी। हर तरफ खुशहाली छाएगी।
Be the first to comment