देखें वीडियो...बिस्किट गोदाम से छह लाख की नकदी चोरी, माल भी उड़ाया

  • last year
अजमेर.वैशालीनगर मानसरोवर कॉलोनी स्थित बिस्किट व चॉकलेट गोदाम से चोर लाखों की नकदी चुरा ले गए। चोर ने पहले गोदाम के दरवाजे का कुंदा सरिए से तोड़ने का प्रयास किया। फिर छत के रास्ते भीतर दाखिल हुआ। गल्ले से नकदी चुराने के साथ ही कुछ कार्टन बिस्किट व टॉफी चोरी कर ले गया।