देश में सेम सेक्स मैरिज पर चल रही बहस के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की महिला शाखा के सहयोगी संगठन समवर्धिनी न्यास ने एक सर्वे करवाया है. जिसमें होमोसेक्सुएलिटी को एक बीमारी या डिसऑर्डर बताया गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि अगर इस तरह के विवाहों को लीगल कर दिया जाता है तो यह और बढ़ जाएगा. हिंदू दक्षिणपंथी संगठन के महिला समूह ने दावा किया है कि दावा इस सर्वे में अलग-अलग 318 डॉक्टरों ने अपनी राय दी.