खनिज के अवैध परिवहन में लगे वाहनों पर संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

  • last year
अंबिकापुर। खनिज के अवैध परिवहन में लगे वाहनों पर पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने धौरपुर थाना अंतर्गत खनिज का अवैध परिवहन किए जाने पर ०३ ट्रैक्टर, ०१ ट्रिपर, ०१ हाइवा व ०१ ट्राला को जब्त किया गया।

Recommended