जगत जननी जानकी के स्वयंवर, वनवास एवं राज्याभिषेक के विग्रहों की अर्चना

  • last year
रवियोग सहित अन्य योग संयोगों में वैशाख शुक्ल नवमी शनिवार को जानकी नवमी के रूप में मनाई गई। अबूझ मुहूर्त होने के साथ ही बाजारों में खरीददारी की भीड़ रही। इसके साथ ही देवालयों में जनक नंदिनी जानकी के प्राकट्योत्सव पर सीताजी का जन्माभिषेक कर षोडशोपचार पूजन किया।

Recommended