RASHTRAMEV JAYATE : असद के एनकाउंटर को लेकर नेताओं ने खोजे मजहबी रंग

  • last year
असद के एनकाउंटर को लेकर कुछ नेताओं ने मजहबी रंग खोज लिए है. सबसे पहले हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने. फिर यूपी के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने और इसके बाद डिंपल यादव ने भी इससे पिछे नहीं रहीं उन्होने भी इस एनकाउंटर को फर्जी करार दिया और इसे हिंदु मुस्लिम के तराजू पर रख दिया.  

Recommended