अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराई बस, आधा दर्जन लोग घायल

  • last year
अंबिकापुर। यात्री बस मंगलवार की सुबह लहसुनपाठ से अम्बिकापुर जाने के लिए सवारियों को लेकर निकली थी। लेकिन रास्ते में भरतपुर ढलान मोड़ में अनियंत्रित होकर किनारे पहाड़ में टकरा गई। दुर्घटना में बस के चालक सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।