खंडेला. इलाके के छाजना गांव में बुधवार दोपहर श्मशान भूमि में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब तीन बीघा भूमि की वनस्पति व जीव-जंतु राख हो गए। सूचना पर पहुंची खंडेला नगर पालिका की दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं च
Be the first to comment