23 करोड़ का फ्लाईओवर पहले ढहा, अब उद्घाटन के 2 साल के भीतर दरका

  • last year
लंबे समय तक इंतजार के बाद जैसे-तैसे इसे शुरू किया गया। दो साल भी नहीं हुए इसे शुरू हुए और अब दरकने लगा है। फ्लाईओवर को दरकता देख यातायात पुलिस ने दोनों ओर से इसमें बेरिकेट लगा दिया है। जिससे कोई अनहोनी न हो जाए।

Recommended