Turkey Earthquake पीड़ितों की मदद कर छाईं Uttarakhand की बेटी Major Bina Tiwari | वनइंडिया हिंदी

  • last year
तुर्की में भूकंप (Turkey earthquake) से त्रासदी है. भारतीय सेना (Indian Army) ने तुर्की के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए ऑपरेशन दोस्त (Operation Dost) चलाया है. इसके जरिए सेना के जवान वहां लोगों की हर संभव सहायता कर रहे हैं. ऑपरेशन दोस्त के तहत सेना में कार्यरत उत्तराखंड (Uttarakhand) की बिटिया मेजर बीना तिवारी (Major Bina Tiwari) भी तुर्की में भूकंप पीड़ितों की मदद कर रही हैं. मेजर बीना तिवारी ने तुर्की में ना केवल सेवा भाव से तुर्की में घायलों का इलाज कर रही हैं. बल्कि उन्हें इस सदमे से उबारने की भी खूब कोशिश कर रही हैं. तुर्की के भूकंप पीड़ितों को उनका स्नेह इतना भाया है कि कुछ महिलाएं उनको गले लगाकर अपना आभार व्यक्त भी कर रही है. इसकी एक तस्वीर भारतीय सेना ने अपनी सोशल मीडिया पेज (Social Media Page) पर भी लगाया है.

turkiye ndrf rescue team, Turkiye Earthquake, Turkey Earthquake, Operation Dost in Turkey,major bina tiwari, indian army operation dost, turkey Syria earthquake, earthquake in turkey, earthquake in syria, operation dost,operation dost in turkey,operation dost turkey,india operation dost,operation dost turkey earthquake,operation dost by ndrf,indian army operation dost, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#majorbinatiwari
#operationdost
#indianarmy
#turkeyearthquak

Recommended