Earth and Black Hole: Earth अगर Black Hole में चला जाए तो क्या होगा, कैसी होगी तबाही |वनइंडिया हिंदी
  • last year
वैज्ञानिकों (Scientists) के मुताबिक स्पेस (Space)में ब्लैक होल (Black Hole) एक पावरफुल ग्रेविटी (Powerful Gravity)वाला इलाका होता है. जिसका खिंचाव (Tension) इतना पावरफुल होता है कि इससे कुछ भी नहीं बच पाता है. सभी इसमें समा जाते हैं. लाइट (Light) भी अगर एक बार इसमें चला गया तो वो इससे बाहर नहीं निकल पाता है. वैज्ञानिकों की मानें तो ये विशाल तारे (Giant Stars) के चलते बनता है. जब कोई विशाल तारा खत्म होने के कगार पर होता है. तो वो एक ब्लैक होल में बदल जाता है. ब्लैक होल के मामले में विज्ञान (Science) का कोई भी नियम काम नहीं करता है. इस बारे में वैज्ञानिकों ने बताया है कि इससे तीन घटनाएं होने की संभावना है. पहली संभावना ये हो सकती है कि ब्लैक होल के गुरुत्व के चलते इंसान का शरीर लंबा (Spaghettification Process) होने लगेगा. दूसरी ज्यादा रेडिएशन ( Radiation) के चलते इंसान पूरी तरह से जल जाएगा. वहीं तीसरी संभावना है कि अपने मूल रूप में वो अपने होलोग्राफिक इमेज (Holographic Image) में रहे.

black hole,black holes,earth,closest black hole to earth,nearest black hole to earth,what is the closest black hole to earth,supermassive black hole,nearest black hole to earth discovered,black holes near earth,how do black holes form,explained black holes,massive black holes found near earth!,black hole facts,supermassive black holes,What If Earth will Fall in Black Hole, oneindia Plus, वनइंडिया प्लस, oneindia Plus news,वनइंडिया प्लस न्यूज़

#earthandblackhole #blackhole #earthfellinblackhole #earth
Recommended