Biological Science Research में खुलासा, Banyan और Peepal सदियों जिंदा कैसे रहते हैं | वनइंडिया हिंदी

  • last year
बरगद और पीपल (Peepal and Banyan) के पेड़ों (Tree) की उम्र (Life) काफी ज्यादा होती है. ये लोगों के मन में एक प्रश्न के रूप में है. कि आखिर ये दोनों पेड़ इतने दिनों तक कैसे जिंदा रहते हैं. इसको लेकर भोपाल (Bhopal) के आइसर (Indian Institute of Science Education and Research) में एक रिसर्च (Research) किया गया. इस रिसर्च में बरगद और पीपल के पेड़ की लंबी आयु को लेकर खुलासा हो गया है. आइसर के जैविक विज्ञान विभाग (Department of Biological Sciences) के प्रोफेसर विनीत के शर्मा (Professor Vineet K Sharma) के मुताबिक ये दोनों पेड़ औषधीय गुणों (Medicinal Properties)से भरपूर होते हैं. अपने इसी गुण के चलते ये सालों तक अपनी बीमारियों (Diseases) से लड़ते हैं. इतना ही नहीं ये अपने इसी गुण के चलते इंसानों की भी रक्षा करते हैं.

Peepal and Banyan Tree, Life, Bhopal, Indian Institute of Science Education and Research, Research, Department of Biological Sciences, Professor Vineet K Sharma, Medicinal Properties, Diseases, Madhya Pradesh, why peepal and banyan trees stand for centuries, Ficus species, genome sequencing, medicinal properties, Jaundice, constipation, fever, diabetes, पीपल और बरगद का पेड़, oneindia Plus,वनइंडिया प्लस, oneindia Plus news,वनइंडिया प्लस न्यूज़

#PeepalandBanyanTree #IndianInstituteofScienceEducationandResearch #FicusSpecies

Recommended