Violent Protest Demanding Release Of Sikh Prisoners In Chandigarh|चंडीगढ़ में उग्र प्रदर्शन,कई जख्मी

  • last year

#Chandigarh #Violent #SikhPrisoners

सिख कैदियों की रिहाई और गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास घेरने निकले प्रदर्शनकारियों की बुधवार को सेक्टर-51/52 की सीमा पर पुलिस से हिंसक झड़प हो गई। पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। तलवारों से भी हमला हुआ। कई पुलिसकर्मी घायल हैं। डीजीपी ने इसका ठिकरा कौमी इंसाफ मोर्चा पर फोड़ा है।इशारो-इशारों में उन्होंने पंजाब पुलिस पर भी सवाल उठाए।

Recommended