PM Modi का Opposition को लेकर बयान कहा- तकरार भी रहेगी, तकरीर भी तो होनी चाहिए I Budget Session 2023

  • last year
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बजट सत्र 2023 में शामिल होने के संसद भवन में विपक्षी सांसदों से बड़ी अपील की है। पीएम ने सत्र से पहले मुस्कान के साथ विपक्षी सांसदों से कहा कि तकरार तो होनी ही चाहिए लेकिन तकरीर भी होनी चाहिए। पीएम ने हल्की मुस्कान के साथ सत्र से पहले विपक्षी सांसदों को इशारों में बहुत कुछ कह दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है। प्रारंभ में ही अर्थ जगत के जिनकी आवाज की मान्यता होती है। वैसी आवाज चारों तरफ से सकारात्मक संदेश लेकर आ रही है। उन्होंने सांसदों से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को लेकर भी बड़ी अपील की।

#PMModi #NirmalaSitharaman #Budget2023 #UnionBudget2023 #IndianEconomy #FinanceMinister #HWNews #BJP #ModiGovt