Oreva company का मालिक जल्द होगा गिरफ्तार, lookout circular जारी I Morbi I Gujarat

  • last year

बीते साल गुजरात पुलिस ने मोरबी ब्रिज हादसा मामले में ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पटेल को चार्जशीट में आरोपी बनाया है, हालांकि चार्जशीट अभी कोर्ट में जमा नहीं की गई है। वहीं वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने जयसुख पटेल के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#gujarat #oreva #morbi #bridgecollapses #OrevaCompany #hwnews