मरुधर एक्सप्रेस 20 जनवरी तक आवागमन में रद्द

  • last year
जोधपुर,8 जनवरी। मरुधर एक्सप्रेस को 20 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस सोमवार से बारह दिन आवागमन में पूरी तरह से रद्द रहेगी।
डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि जयपुर मंडल के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य प्रारंभ किया गया है जिसके चलते जोधपुर से चलकर वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस को 20 जनवरी और वाराणसी से जोधपुर आने वाली ट्रेन को 21 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि रेल सेवा 14854, जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 9,12,16 व 19 जनवरी , रेल सेवा 14853, वाराणसी-जोधपुर वाराणसी से 9,11,16,18 व 21 जनवरी को, रेल सेवा 14864,जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस जोधपुर से 10,15,17 व 20 जनवरी , रेल सेवा 14863, वाराणसी से जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी से 10,13,17 व 20 जनवरी को, रेल सेवा 14866, जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस जोधपुर से 11 व 18 जनवरी तथा रेल सेवा 14865, वाराणसी से जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी से 12 व 19 जनवरी को रद्द रहेगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे पूछताछ नंबर 139 अथवा रेलवे की साइट पर अपनी ट्रेन की संचालन स्थिति पता करने की सलाह दी है।

Recommended