Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/8/2023
एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाते समय बीच रास्ते में ही लेवर पेन शुरू हो गए। महिला को जब सीएचसी तक ले जाना मुश्किल दिखने लगा तो एंबुलेंस स्टाफ ने बीच रास्ते में गाड़ी रोक कर किसी तरह महिला के पति की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया है।
जानकारी के मुताबिक नदीगांव ब्लॉक के ग्राम गंगथरा निवासी अरविंद कुशवाहा की पत्नी अनीता गर्भवती थी और शनिवार को उसे डिलीवरी होनी थी। अरविंद ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुला ली और अनीता को लेकर एंबुलेंस कोंच सीएचसी के लिए चल दी। अभी एंबुलेंस थोड़ी ही दूर निकल पाई थी कि अनीता को लेवर पेन शुरू हो गए। जब दर्द असहनीय हो गया तो ईएमटी कमल किशोर ने पायलट आफताब आलम ने गांव विरौरा के पास गाड़ी रोक दी। अरविंद की मदद से ईएमटी ने अनीता का सुरक्षित प्रसव कराया। अनीता ने एक सुंदर सी बेटी को जन्म दिया है। जब ईएमटी ने बच्ची को उसकी गोद में दिया तो वह प्रसव के वक्त की सारी पीड़ा भूल गई और उसे दुलारने लगी।

Category

🗞
News

Recommended