Viral Video : FRI में एक हफ्ते से फैली 'तेंदुए' की दहशत, छात्र-छात्राएं हॉस्टल में रहने को मजबूर

  • last year
देहरादून स्थित FRI कैंपस में पिछले एक हफ्ते से कई बार यह तेंदुआ अपने 3-4 शावकों के साथ छात्रों और स्टाफ को नजर आ चुका है। जिसके चलते कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस जारी कर शाम के बाद आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।