title- Crypto से आएगी मंदी, RBI Governor ने दी बड़ी चेतावनी |Shaktikanta Das| Good Returns

  • last year
इस वक्त पूरी दुनिया में चीन कोविड और उसकी वजह से फाइनेंशियल क्राइसिस की चर्चा हो रही है. लेकिन दूसरी तरफ RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने एक भविष्यवाणी की है..जो यकीकन पूरी दुनिया के लिए एक चेतावनी हो सकती है. आरबीआई गवर्नर ने भविष्यवाणी की है कि अगला ​फाइनेंशियल क्राइसिस प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी के कारण होगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उन्होंने इस बारे में क्या कहा है. BFSI समिट में बोलते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दावा किया कि ऐसे प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी की कोई वैल्यू नहीं है और ये मैक्रोइकोनॉमी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए रिस्की होते हैं.

#rbi #cryptocurrency #shaktikantadas

Recommended