वोटर का आईकार्ड नहीं हुआ आधार से लिंक | Election Commission के पास 54 करोड़ लोगों का आधार डाटा |

  • 2 years ago
पिछले कुछ सालों से देश में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं... ईवीएम तो पहले से ही सवालों के घेरे में रही है... यूपी चुनावों के बाद से मतदाता सूची भी सवालों के घेरे में आ गई है.... सपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की शिकायत की है... मतदाता सूची में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ने का ऐलान किया था... तो क्या हुआ इस योजना में अब तक... और इसे लेकर हुआ है कौन सा बड़ा खुलासा देखिए ये रिपोर्ट...