Youth Crushed To Murder By Tractor In Rohtak|रोहतक में रंजिश के चलते युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा

  • last year
#Rohtak #YouthMurder #GharotiVillage
रोहतक के लाखनमाजरा खंड के गांव घरोटी में ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। आरोप है कि चुनाव की रंजिश के चलते ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर युवक को टक्कर मारी है। पुलिस ने गांव के पूर्व सरपंच के भाई सहित दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक घरोटी गांव निवासी अंकित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई अक्षय और शमशेर निजी काम से रोहतक बाइक पर जा रहे थे।

Recommended