आम आदमी को महंगाई का झटका, RBI ब्याजदरों किया हिजाफा I Taliban ने PAK फौजी का सिर काटा | MCD | EMI

  • 2 years ago
RBI ने रेपो रेट 0.35 फीसदी बढ़ाया दिया है. इससे साफ हो गया है कि अब लोन भी महंगे होंगे और लोगों पर ईएमआई भी ज्यादा देने का दबाव होगा. यह बैंकों पर निर्भर करेगा. इसी के साथ रेपो दर बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गई है. वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और देश निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बना हुआ है: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास. घोषणा के साथ शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता चल रही है। खाद्य सामग्री की कमी और ईंधन की ऊंची कीमतों से गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है.

#RBI #RepoRate #EMI #Loan #Taliban #Pakistan #MCD #WinterSession #HWNews

Recommended