Gujarat Elections : Voting Turnout निराशाजनक, पहले घंटे में सिर्फ 5.03% हुए मतदान |

  • 2 years ago
"गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले में आज राज्य की 89 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 10 बजे तक 5.03 % वोटिंग हुई है। सबसे कम मतदान सूरत की कतारगाम सीट पर हुआ। यहां से AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया मैदान में हैं।

राज्य के 19 जिलों में आने वाली इन सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले फेज में दो करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। पहले फेज की कुल 89 सीटों में से भाजपा के पास सबसे ज्यादा 58, कांग्रेस के पास 26 और BTP के पास 2, NCP के पास एक सीट है।

आज जिन सीटों पर खास नजर रहेगी, वे हैं- जामनगर, मोरबी, कच्छ, राजकोट, पोरबंदर और जूनागढ़।"


#electioncommission #gujaratelection2022 #congress #supriyashrinate #hwnews

Recommended