Ambala:Romania से आए युवक का शव लेकर Relatives ने Blocked किया Ambala Delhi Highway|Haryana News

  • 2 years ago
#Ambala #HighwayBlocked #Romania
अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज आवास के बाहर विदेश से युवक का शव लेकर पहुंचे परिजनों ने अंबाला-दिल्ली हाईवे जाम कर दिया। करीब 15 मिनट तक जाम लगाकर परिजनों ने रोष जताया। जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के समझाने पर भी जाम नहीं खोला तो पुलिस ने लाठियां बरसाकर जाम खुलवाया। इसमें एक परिजन गंभीर रूप से घायल हुआ।